आंगनबाड़ी केंद्रों पर नई व्यवस्था भी अनियमितता का शिकार

ज्ञानपुर (भदोही) आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पुष्टाहार को लेकर शुरू की गई नई व्यवस्था भी अनियमितता का शिकार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:47 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नई व्यवस्था भी अनियमितता का शिकार
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नई व्यवस्था भी अनियमितता का शिकार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पुष्टाहार को लेकर शुरू की गई नई व्यवस्था भी अनियमितता का शिकार हो गया है। पंजीकृत बच्चों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य उत्तम रखने के लिए प्रत्येक माह कोटे की दुकानों से चावल व केंद्रों से चना दाल, दलिया व तेल उपलब्ध कराए जाने की योजना है। हकीकत यह है कि लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम पोषाहार का वितरण किया जाता है। केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्था में सुधार न होने से कुपोषण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

---------

घी व दूध की योजना नहीं चढ़ी परवान

- वर्ष 2020 में केंद्रों पर केवल एक बार घी व दूध का वितरण किया गया। उसके बाद आवंटन न होने से नौनिहाल व अन्य सामग्री वितरण नहीं किया गया।

------

- आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्री का वितरण नियमित किए जाने का निर्देश है। इसकी मानीटरिग भी की जा रही है। शिकायत पर जांच में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाती है। घी, दूध का आंवटन न होने से वितरित नहीं किया जाता।

- मंजू वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही।

chat bot
आपका साथी