चौबीस घंटे बाद भी अधिवक्ता के मौत की गुत्थी अनसुलझी

जासं भदोही कोतवाली क्षेत्र के हरियांव गांव निवासी अधिवक्ता कमलेश श्रीवास्तव के मौत की गुत्थी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:01 PM (IST)
चौबीस घंटे बाद भी अधिवक्ता के मौत की गुत्थी अनसुलझी
चौबीस घंटे बाद भी अधिवक्ता के मौत की गुत्थी अनसुलझी

जासं, भदोही: कोतवाली क्षेत्र के हरियांव गांव निवासी अधिवक्ता कमलेश श्रीवास्तव के मौत की गुत्थी घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझ सकी। सोमवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शाम को रामपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से इस संबंध में पूछताछ किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। परिवार के सदस्यों का कहना है कि बंदूक साफ करने के दौरान गोली चलने से कमलेश की मौत हुई।

अधिवक्ता कमलेश श्रीवास्तव ने रविवार कमरे में बंद कर खुद को गोली मार ली थी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश श्रीवास्तव बेहद सुलझे हुए आदमी थे। उनका किसी से विवाद भी नहीं था। पारिवारिक स्थिति भी अच्छी है। बावजूद इसके आत्मघाती कदम उठाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उधर पुलिस घटना के बाद से ही सक्रिय है। रजपुरा चौकी इंचार्ज अविनाश प्रकाश राय का कहना है कि मृतक की पत्नी का कहना है कि रविवार को देर शाम वह घर लौटे थे। इस बीच बंदूक साफ करना है कहकर कमरे में चले गए। कुछ ही देर में बंदूक चलने की आवाज आई। बताया कि इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी