डाटा मिच मैच से वंचित नौनिहालों के खाते में पहुंचेगी धनराशि

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:17 PM (IST)
डाटा मिच मैच से वंचित नौनिहालों के खाते में पहुंचेगी धनराशि
डाटा मिच मैच से वंचित नौनिहालों के खाते में पहुंचेगी धनराशि

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की डाटा फीडिग में आई गड़बड़ी से 42 हजार ऐसे नौनिहालों के अभिभावकों के खाते में भी जल्द यूनिफार्म, जूता-मोजा आदि की धनराशि पहुंचेगी, जिनका डाटा मिस मैच कर गया है। वंचित छात्र-छात्राओं की डाटा फीडिग का कार्य प्राथमिकता पर कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे अतिशीघ्र उनके खाते में धनराशि प्रेषित की जा सके।

परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को यूनिफार्म, बैग व जूता-मेजा व स्वेटर आदि क्रय करने के लिए शासन स्तर से उनके अभिभावकों के खाते में नकद 1100 रुपये की धनराशि मुहैया कराई जा रही है। जिससे अभिभावक अपने बच्चों के नाप के अनुसार यूनिफार्म तैयार करा सकेंगे तो स्वेटर सहित अन्य सामग्री क्रय कर लेंगे। हालांकि बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाता, आधार कार्ड आदि की कराई गई फीडिग में पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम पर 42,000 डाटा मिस मैच कर गया है। नतीजा खाते में धनराशि नहीं पहुंच सकी है। हालांकि ऐसे बच्चों को भी जल्द से जल्द शासन कि सुविधा का लाभ हासिल हो सके सभी बच्चों के डाटा फीडिग को प्राथमिकता पर प्रमाणित कर फीड कराने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को फीडिग कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी