ट्रक में सो रहे चालक व खलासी को बदमाशों ने मारी गोली

जासं भदोही क्षेत्र के इंदिरा मिल चौराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे ट्रक खड़ी कर सो रहे च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:00 PM (IST)
ट्रक में सो रहे चालक व खलासी को बदमाशों ने मारी गोली
ट्रक में सो रहे चालक व खलासी को बदमाशों ने मारी गोली

जासं, भदोही : क्षेत्र के इंदिरा मिल चौराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे ट्रक खड़ी कर सो रहे चालक व खलासी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल खलासी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना बुधवार की रात करीब 11.30 बजे की है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसपी ने बताया कि चालक नन्हें लाल कठेरिया पुत्र रामनरेश निवासी मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) और खलासी विशाल पुत्र सर्वेश सिंह निवासी रेहतेपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद पानीपत स्थित जयबाला जी रोड लाइंस की ट्रक संख्या एचआर 67 ए 7283 में धागा लेकर भदोही आए थे। माल उतारने के बाद वे खाना खाकर ट्रक में सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। खलासी के गर्दन में जबकि चालक के हाथ व पैर में गोली लगी है। आस-पास की सूचना पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ चालक और खलासी को अस्पताल ले गए। भदोही से 400 किमी दूर फर्रुखाबाद बाद निवासी चालक व खलासी को गोली मारने की घटना किसी को गले के नीचे नहीं उतर रहा है। पुलिस भी घटना को समझ नहीं पा रही है। बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक मालिक व घायलों के परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा। --------------------------- दोनों घायल खलासी का काम करते हैं घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक पानीपत निवासी अजय भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घायल दोनों युवक खलासी हैं। ट्रक को वह स्वयं चलाता था। दूरभाष पर दैनिक जागरण को बताया कि पानीपत से धागा लेकर वे बुधवार को सुबह आठ बजे भदोही आए थे। घोसिया के एक व्यापारी का माल उतारने के बाद लगभग 130 बोरी धागा भदोही के व्यापारी के यहां उतारना था। बारिश होने के कारण व्यापारी ने गुरुवार को माल उतारने के लिए कहा था। मालिक व चालक अजय के अनुसार ट्रक को पुल के नीचे खड़ी कर दोनों खलासियों को छोड़कर वह रात में एटा चले गए। इस बीच पता चला कि किसी ने उन्हें गोली मार दी।

chat bot
आपका साथी