विकास खंड कार्यालय के सामने भरा पानी, अफसर अंजान

जासं सुरियावां (भदोही) विकास खंड कार्यालय से क्षेत्र के गावों में विकास की धारा बहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:12 PM (IST)
विकास खंड कार्यालय के सामने भरा पानी, अफसर अंजान
विकास खंड कार्यालय के सामने भरा पानी, अफसर अंजान

जासं, सुरियावां (भदोही) : विकास खंड कार्यालय से क्षेत्र के गावों में विकास की धारा बहती है। योजनाओं के तहत जल निकासी आदि विकास कार्य कराए जाते हैं। हकीकत यह है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से खुद कार्यालय का मुख्य द्वार ही पानी से भरा है। प्रतिदिन ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी आवागमन करते हैं। बावजूद इसके जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। नगर से अभियां मार्ग ब्लाक कार्यालय के सामने से ही होकर जाता है। जब तक पुराना द्वार था तब तक सड़क का पानी कार्यालय परिसर में होकर बाहर निकल जाता था। चार वर्ष पहले ब्लाक का मुख्य द्वार का जीर्णोंद्धार कराया गया। निर्माण के वक्त जल निकासी की समुचित व्यवस्था न किए जाने से गेट के सामने सड़क पर बारिश होने पर पानी भर जाता है। इससे ब्लाक और नगर में आने-जाने वालों को दिक्कत हो रही है।

chat bot
आपका साथी