ओजोन परत में क्षरण भविष्य के लिए गंभीर संकट

जासं भदोही विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार द्वारा गुरुवार को रजपुरा-इंदिरा मिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST)
ओजोन परत में क्षरण भविष्य के लिए गंभीर संकट
ओजोन परत में क्षरण भविष्य के लिए गंभीर संकट

जासं, भदोही : विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार द्वारा गुरुवार को रजपुरा-इंदिरा मिल बाईपास स्थित दो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं में पारिजात के पौधे वितरित किए। इस दौरान ओजोन परत से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी गई। समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी ने कहा कि ओजोन परत को नुकसान पहुंचने से सूर्य की पराबैगनी अल्ट्रा किरणें सीधे मानव शरीर पर पड़ने के कारण त्वचा (स्किन) प्रभावित हो रही है। इसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इसकी रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। बताया कि समिति द्वारा चलाया जा रहा माहव्यापी अभियान 18 सितंबर को समाप्त हो जाएगा। इस उपलक्ष्य में 19 को नेशनल कालेज परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक हृदय मिश्रा, राकेश यादव ने भी संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी