40 घंटे से भदोही के पांच मोहल्लों की बत्ती गुल

जासं भदोही बारिश के बीच रविवार को सुबह आसमान में चमकी बिजली ने शहर के पांच मोहल्लों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:59 PM (IST)
40 घंटे से भदोही के पांच मोहल्लों की बत्ती गुल
40 घंटे से भदोही के पांच मोहल्लों की बत्ती गुल

जासं, भदोही : बारिश के बीच रविवार को सुबह आसमान में चमकी बिजली ने शहर के पांच मोहल्लों की बत्ती गुल कर दी। आकाशीय बिजली के प्रभाव से अजीमुल्लाह चौराहे पर लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इसके कारण मेनरोड, तकिया कल्लन शाह, गुलाम इसापुर, कजियाना की आपूर्ति ठप हो गई।

बारिश बंद होने के बाद भी देर तक आपूर्ति बहाल न होने पर पता किया गया तो मालूम हुआ कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया। विभाग के पास 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण समस्या बढ़ गई। इस दौरान रविवार की रात पांच मोहल्लों की दस हजार से अधिक आबादी को बगैर बिजली ही गुजारा करना पड़ा। आपूर्ति ठप होने से प्रभावित मोहल्लों में हाहाकार की स्थिति रही। कई मोहल्लों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। काफी भागदौड़ के बाद सोमवार को मीरजापुर से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया। देर शाम तक विभागीय कर्मचारी उसे लगाने में जुटे रहे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि रात 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने के भरोसा दिलाया गया।

chat bot
आपका साथी