20 घंटे गुल रही पांच मोहल्लों की बत्ती

जासं भदोही एक सप्ताह से अस्त-व्यस्त इंदिरा मिल फीडर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:50 PM (IST)
20 घंटे गुल रही पांच मोहल्लों की बत्ती
20 घंटे गुल रही पांच मोहल्लों की बत्ती

जासं, भदोही : एक सप्ताह से अस्त-व्यस्त इंदिरा मिल फीडर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। कभी जंफर उड़ने से बिजली गुल हो जाती है तो कभी तार टूटकर गिर जाता है। बुधवार को जहां दिन भर बिजली की आंख मिचौली जारी रही, वहीं शाम छह बजे गुल हो गई तो रात एक बजे बहाल हुई। अभी लोग राहत की सांस भी नहीं ले सके थे कि गुरुवार भोर में पांच बजे गुल हुई तो शाम तक छह बजे बहाल हुई। सोनराना गली में केबल टूटने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। 24 घंटे में 20 घंटे की कटौती से प्रभावित मोहल्लों में हाहाकार मच गया।

मदारीपुर के पास मेन केबल जलने के कारण इंदिरा मिल फीडर से चलने वाले पांच मोहल्लों की मोहल्ला जमुंद, पंचभैया, मलिकाना, चौरी रोड, गुलाल तारा, गोरियाना की विद्युत आपूर्ति कारपेट सिटी फीडर पर निर्भर है। लोड अधिक होने के कारण आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही है। पिछले दिनों केबल बाक्स जलने से समस्या उत्पन्न हुई थी तो मंगलवार को जंफर उड़ गया था। इस दौरान आठ से दस घंटे की कटौती हुई थी। अवर अभियंता प्रमोद चौहान ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण इंसुलेटेड केबल टूट गया था। बत्ती कटने से इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली न रहने से लोगों को पेयजल की समस्या भी झेलनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी