सड़क पर पानी जमा, मुश्किल में राहगीरों की जिदगानी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) डीघ विकास खंड के गांधी गांव में सड़क पूरी तरह ध्वस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:13 PM (IST)
सड़क पर पानी जमा, मुश्किल में राहगीरों की जिदगानी
सड़क पर पानी जमा, मुश्किल में राहगीरों की जिदगानी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ विकास खंड के गांधी गांव में सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सड़क पर पानी की गहराई का अंदाजा राहगीर नहीं लगा पाते और गिरकर घायल हो जाते हैं। यह एक दिन की घटना नहीं, आए दिन होती रहती है। ग्रामीण इसकी शिकायत भी डीएम से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

दो दर्जन से अधिक गांव के लोग गिराईं-दानूपुर मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग छतमी तक बने संपर्क मार्ग से आवागमन करते हैं। जमा पानी के बीच टूटी सड़क से जाते वक्त असंतुलित होकर बाइक व साइकिल सवार गिर रहे हैं।

जमा कीचड़ से जलालत झेल रहे हैं तो सड़क से पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सड़क निर्माण के लिए विभागीय इंजीनियरों व जिलाधिकारी के यहां शिकायत भी गई लेकिन निर्माण नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी