रामपुर पीपा पुल पर कठिन हुआ सफर

लोक निर्माण विभाग की ओर से रामपुर गंगा पर बनाए गए पीपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:06 PM (IST)
रामपुर पीपा पुल पर कठिन हुआ सफर
रामपुर पीपा पुल पर कठिन हुआ सफर

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : लोक निर्माण विभाग की ओर से रामपुर गंगा पर बनाए गए पीपा पुल की चकर प्लेट बिखर गई हैं। इसके अलावा पुल पर लगाई गई लकड़ियों के बीच जगह-जगह दिख रहे होल आवागमन में खतरनाक बने है। पुल पर आवागमन करना जोखिम से कम नहीं नजर आ रहा है। देखभाल में बेपरवाही इस कदर हो गई है कि कोई देखने वाला नहीं है। जबकि जहां आवागमन में वाहन सवार दिक्कत झेल रहे हैं तो किसी भी समय बड़े हादसे का भी खतरा बना हुआ है।

गंगा घाट पर पीपा पुल का निर्माण कराकर लोगों की राह आसान तो किया गया है, लेकिन अनदेखी के चलते तरह-तरह के सवाल भी कर देता है। हालात यह है कि पुल के दोनों तरफ लगे बैरीकेडिग के तार ढीले हो चुके हैं। थोड़ी सी चूक हुई तो वाहन समेत गंगा में जाना तय है। इसके साथ ही पुल पर व गंगा की रेती में लगाए गए चकर प्लेट भी बेतरतीब ढंग से इधर-उधर बिखर चुके हैं। जिसे ठीक कराने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों व यात्रियों ने विभागीय अधिकारियों पुल का निरीक्षण कराकर चकर प्लेटें व बैरीकेडिग ठीक कराने की मांग की है, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी