पूरी नहीं हो सकी कारपेट सिटी में चौकी स्थापना

उदासीनता-- - 2018 में सीएम के आगमन पर हुआ था भवन का निर्माण - मेगा मार्ट के संचालन के मद्देन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:27 PM (IST)
पूरी नहीं हो सकी कारपेट सिटी में चौकी स्थापना
पूरी नहीं हो सकी कारपेट सिटी में चौकी स्थापना

उदासीनता--

- 2018 में सीएम के आगमन पर हुआ था भवन का निर्माण

- मेगा मार्ट के संचालन के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम जरूरी

----------

जासं, भदोही : कारपेट सिटी में प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी कायम करने की योजना चार साल पहले बनाई गई थी। जून 2018 में मुख्यमंत्री के भदोही आगमन के दौरान आनन फानन चौकी के लिए भवन का निर्माण करा दिया गया लेकिन चौकी पर जवानों की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई।

सीएम के दूसरी बार भदोही आगमन के मद्देनजर जवानों की नियुक्ति की मांग उठाई गई थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह चौकी भवन की मरम्मत कराने के लिए बीडा अधिकारियों से कहा था। इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि बीडा अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया जबकि प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित होने के बाद कारपेट सिटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग चितित है।

------------

जल्द ही मार्ट का संचालन शुरू होने वाला है। मार्च के बाद भदोही में कारपेट फेयर के आयोजन की तैयारी हो रही है। ऐसे में कारपेट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए चौकी पर जवानों की नियुक्ति बेहद आवश्यक है। इस संबंध में जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर बात की जाएगी।

-असलम महबूब, प्रशासनिक सदस्य (सीईपीसी)

chat bot
आपका साथी