दिव्यांग नौनिहालों को मिला सहायक अंग उपकरण का सहारा

---- राहत - 112 बच्चों को ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरणों का वितरण - दिव्यांग बच्चों को दया नही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:29 PM (IST)
दिव्यांग नौनिहालों को मिला सहायक अंग उपकरण का सहारा
दिव्यांग नौनिहालों को मिला सहायक अंग उपकरण का सहारा

---- राहत

- 112 बच्चों को ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरणों का वितरण

- दिव्यांग बच्चों को दया नहीं, प्रोत्साहन की होगी है जरूरत

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग व एल्मिको कानपुर के सहयोग से ब्लाक संसाधन केंद्र रोटहां, भदोही में आयोजित शिविर में 112 दिव्यांग बच्चों को सहायक अंग उपकरण का वितरण किया गया। उपकरण मिलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर उठी।

मुख्य अतिथि प्रभारी खंड विकास अधिकारी भदोही राजाराम जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात परिषदीय विद्यालयों से चिह्नित 112 दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया। कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया की जरूरत नहीं होती। उनके मनोबल का बढ़ाने का सतत प्रयास करना चाहिए। जिससे वह आगे बढ़ सकें। कहा कि यदि ईश्वर किसी बच्चे में कोई शारीरिक खामियां देता है तो वह उसमें कुछ खूबियां भी देता है। आज तमाम दिव्यांग अपनी खूबियों के दम पर देश और समाज में अपने कार्यों की बदौलत गौरवान्वित कर रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी भदोही लालजी ने कहा कि दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध करा रही है। अध्यापक बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने को प्रेरित करें। जिला समंवयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एल्मिको कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, आडियोलाजिस्ट विक्रम सिंह सहित अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, रजनीश पांडेय, संदीप वर्मा, राणागोविद, श्याम बहादुर यादव व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी