भले ही गेटमैन रखना पड़े, नहीं बंद होगा गजिया मार्ग

जागरण संवाददाता भदोही रेलवे द्वारा गजिया फाटक मार्ग को स्थाई रूप से बंद करने के फरमान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:32 PM (IST)
भले ही गेटमैन रखना पड़े, नहीं बंद होगा गजिया मार्ग
भले ही गेटमैन रखना पड़े, नहीं बंद होगा गजिया मार्ग

जागरण संवाददाता, भदोही : रेलवे द्वारा गजिया फाटक मार्ग को स्थाई रूप से बंद करने के फरमान के बाद से ही व्यापारी सकते में हैं। शनिवार को पालिका सभागार में विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और नगर पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने समस्या पर मंथन किया। विधायक ने भरोसा दिलाया कि दीवार नहीं उठने दिया जाएगा। वे भरसक प्रयास कर रहे हैं। उप अभियंता निर्माण (प्रथम) उत्तर रेलवे को पत्र लिखा गया है। रेलवे अफसरों को दीवार उठने से होने वाली समस्या से अवगत कराया गया है। पूर्व में तय हुआ था कि ओवरब्रिज निर्माण के बाद भी फाटक मार्ग पर आवागमन के लिए बहाल रहेगा। गजिया फाटक मार्ग आवागमन के लिए बहाल रहेगा, भले ही पालिका गेटमैन की व्यवस्था करनी पड़े। बैठक के बाद विधायक रेलवे फाटक पहुंचे। रेलवे की कार्यदाई संस्था को फिलहाल दीवार न उठाने का आदेश दिया। एकमा उपाध्यक्ष अब्दुल हादी, प्रिस गुप्ता, सत्यशील जायसवाल, गिरधारी जायसवाल व हन्नान अंसारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी