प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मालामाल हो रहे खाद्यान्न माफिया

लापरवाही - भदोही में गोदाम संचालक ने 5000 एमटी गरीबों का राशन बाजार में बेच दिया नहीं हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:05 PM (IST)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मालामाल हो रहे खाद्यान्न माफिया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मालामाल हो रहे खाद्यान्न माफिया

लापरवाही

- भदोही में गोदाम संचालक ने 5000 एमटी गरीबों का राशन बाजार में बेच दिया, नहीं हुई गिरफ्तारी

- बभनौटी गोदाम से फर्जी बिल्टी से 200 क्विटल खाद्यान्न भेजा जा रहा था मीरजापुर मंडी

- तीन ट्रकों से निकाला गया था गरीबों का राशन, दो ठेकेदारों को बचाने में जुटा है महकमा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जीरो टालरेंस की बात कर रहे हों लेकिन जिले में खाद्यान्न माफिया दुस्साहसिक तरीके से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में मिले गरीबों के राशन की हजम कर रहे हैं। बभनौटी स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से तीन ट्रकों से ठेकेदारों ने खाद्यान्न निकाला था लेकिन एक ट्रक के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई जबकि दो को अधिकारी बचाने में जुटे हुए हैं।

कोरोना संक्रमण में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में खाद्यान्न देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संचालित की थी। खाद्यान्न माफिया प्रधानमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल योजना में बेधड़क धांधली कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में अब तक लाखों का खाद्यान्न खुले बाजार में बेच दिया गया। भदोही स्थित हरियांव में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से 5000 क्विटल चावल और गेहूं को बेच दिया दिया गया। इस मामले में डीएम के निर्देश पर गोदाम संचालक सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन पुलिस अभी तक खाद्यान्न माफिया शेरू खां की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। अभी यह मामला शांत नहीं हो पाया था कि बभनौटी गोदाम से भी तीन ट्रक खाद्यान्न निकाल कर मीरजापुर सहित अन्य मंडियो में भेज दिया गया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि एक ट्रक खाद्यान्न पकड़ लिया गया लेकिन दो ट्रक का अभी तक पता नहीं चल सका है। एक ठेकेदार महेंद्र गुप्ता सहित चार के खिलाफ चील्ह थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन दो ठेकेदारों को बचाने में जुटे हुए हैं। जिला विपणन अधिकारी देवेंद यादव ने बताया कि एक ट्रक का मामला पकड़ में आया है। इसके अलावा जिन दो ट्रकों का नाम सामने आया था वह हाट गोदामों पर खाद्यान्न गिरा चुके हैं। बताया कि अतिरिक्त खाद्यान्न ढुलाई में जीपीएस सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी