बारिश--- नौ घंटे गुल रही शहर की बिजली

जासं भदोही इनकमिग पैनल भी बदल गया है। बारिश होने से लोड भी कम हो गया लेकिन आपूर्ति में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:46 PM (IST)
बारिश--- नौ घंटे गुल रही शहर की बिजली
बारिश--- नौ घंटे गुल रही शहर की बिजली

जासं, भदोही : इनकमिग पैनल भी बदल गया है। बारिश होने से लोड भी कम हो गया लेकिन आपूर्ति में सुधार नहीं आया। हाल यह है कि शहर में आठ से नौ तो गांवों में 10 से 12 घंटे की कटौती हो रही है।

शनिवार रात से रविवार की शाम तक टाउन व इंदिरा मिल फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप है। शहर के 60 फीसद हिस्से की बिजली गुल रही। इसी तरह ग्रामीण अंचलों के नईबाजार, परगासपुर, सिधवन फीडरों की बत्ती 10 से 12 घंटे गुल रही। इसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

पारेषण केंद्र का इनकमिग पैनल बदलने के बाद अधिकारियों ने दावा किया कि टाउन व मर्यादपट्टी फीडर की बिजली सुधर जाएगी लेकिन दावा हवाहवाई साबित हुआ। शनिवार की रात करीब दस बजे बिजली गई तो रात 12 बजे बहाल हुई। सुबह आठ बजे आपूर्ति ठप हुई तो 11 बजे बहाल हुई। अभी लोग राहत की सांस भी नहीं ले सके थे कि दो बजे फिर से आपूर्ति ठप हुई तो शाम पांच बजे आई। बार-बार कटौती से लोग आजिज आ गए हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी