चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, संकट बढ़ने के आसार

जासं भदोही बारिश शुरू होने के साथ चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:38 PM (IST)
चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, संकट बढ़ने के आसार
चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, संकट बढ़ने के आसार

जासं, भदोही : बारिश शुरू होने के साथ चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। इससे संकट और बढ़ने के आसार हैं।

शुक्रवार को टाउन, कारपेट सिटी, इंदिरा मिल सहित कुशियरा, हरिरामपुर, देवनाथपुर फीडर आठ से दस घंटे बंद रहे। इसके कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। कटौती के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दिनभर जेनरेटर तड़तड़ाते रहे जबकि पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। बिजली कटौती के कारण लोगों का संकट बढ़ता जा रहा है।

बारिश होने के कारण पिछले तीन दिन से विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। गुरुवार को उपकेंद्र परिसर में भारी जलजमाव होने के कारण ग्रामीण अंचलों के सभी फीडरों को बंद कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह आपूर्ति बहाल होने के बाद भी कटौती का सिलसिला जारी रहा।

शहर के फीडर सबसे अधिक प्रभावित रहे। टाउन फीडर में सुबह से देर शाम तक किश्तों में पांच से छह बार कटौती की गई

जबकि कारपेट सिटी फीडर के उपभोक्ता भी परेशान रहे। विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ बारिश के कारण ध्वस्त संसाधनों को दुरुस्त करने में दिनभर जुटे रहे। कहा जा रहा है कि मौसम सही रहा तो शनिवार से आपूर्ति सुचारू होने लगेगी। हालांकि जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बना हुआ है उसे देखते हुए राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

chat bot
आपका साथी