शहरी आवास के 21 हजार लाभार्थियों को मिली दूसरी किस्त

--------- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को सुसज्जित आि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 06:28 PM (IST)
शहरी आवास के 21 हजार लाभार्थियों को मिली दूसरी किस्त
शहरी आवास के 21 हजार लाभार्थियों को मिली दूसरी किस्त

---------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को सुसज्जित आशियाना उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर शहरी गरीबों को भी आवास देने के लिए योजना के तहत आवास निर्माण को अब गति मिलेगी। शहरी आवास के 21 हजार लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त की धनराशि भेज दी गई है। इससे उनके आशियाने का सपना साकार हो सकेगा।

शहरी गरीबों को सुसज्जित आवास देने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति आवास 2.50 लाख रुपये तीन किस्तों में देने का प्रविधान किया गया है। आवास के लिए कुल 31607 लोगों ने आवेदन किया था। जांच में 26862 आवेदक पात्र पाए गए हैं। इनमें से 25480 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि 50 हजार रुपये भेजी गई थी। प्रथम किस्त की धनराशि से निर्माण कराकर लाभार्थी द्वितीय किस्त का इंतजार कर रहे थे। अब 21780 लाभार्थियों के खाते में 1.50 लाख की दर से द्वितीय किस्त की धनराशि भी भेजी जा चुकी है। इससे आवास निर्माण को गति मिलेगी। परियोजना अधिकारी डूडा शशि कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि द्वितीय किस्त की धनराशि से कार्य पूरा होने के बाद तृतीय किस्त की धनराशि भेजी जाएगी। 10805 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की धनराशि भी 50 हजार रुपये की दर से भेजी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी