ठंड से बिगड़ी चार अनशनकारियों की हालत

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) विकास भवन परिसर में सफाई कर्मी पद पर नियुक्ति को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:22 PM (IST)
ठंड से बिगड़ी चार अनशनकारियों की हालत
ठंड से बिगड़ी चार अनशनकारियों की हालत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विकास भवन परिसर में सफाई कर्मी पद पर नियुक्ति को लेकर अनशन कर रहे अभ्यर्थी दिव्या पाठक सहित चार अनशनकारियों की हालत ठंड लगने से बिगड़ गई है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके बाद भी अन्य अभ्यर्थी शुक्रवार को भी अनशन स्थल पर डटे रहे।

वर्ष 2008 में प्रदेश में सफाईकर्मी पद पर नियुक्ति किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सभी जिलों में नियुक्ति पूरी हो गई। चयनित सफाईकर्मी काम भी कर रहे हैं लेकिन भदोही प्रक्रिया लंबित हो गई। कई बार धरना, प्रदर्शन व अनशन के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। एक बार फिर से सफाईकर्मी संघर्ष समिति के बैनर तले विकास भवन परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। शुक्रवार को दिव्या पाठक सहित लाली देवी, अतुल भूषण व रंजन पाठक की तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। -----------

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जासं, सुरियावां (भदोही) : वाराणसी- जंघई रेलखंड के सुरियावां स्टेशन के पश्चिम आउटर के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

सुरियावां नगर के पुरानेपुर वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद कयूम (35) रेलवे लाइन पार कर रहा था। मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली डाउन दादर एक्सप्रेस ट्रेन से की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक को कान से सुनाई नहीं पड़ता था। पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की मृत्यु के बाद इधर- उधर टहलता रहता था।

chat bot
आपका साथी