कागजों में निस्तारित हो गई शिकायत, नहीं बनी सड़क

--- आइजीआरएस - ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बदहाल है पीएमजीएसवाई सड़क - आरईडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:09 PM (IST)
कागजों में निस्तारित हो गई शिकायत, नहीं बनी सड़क
कागजों में निस्तारित हो गई शिकायत, नहीं बनी सड़क

--- आइजीआरएस

- ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बदहाल है पीएमजीएसवाई सड़क

- आरईडी ने पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी बताकर झाड़ लिया था पल्ला

---------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बनी सड़क ध्वस्त हो गई है। जान सांसत में डाल आवागमन करने को राहगीर विवश हैं। आए दिन अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण को लेकर मौन हैं। हद तो यहां तक है कि सड़क निर्माण के लिए आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत का निस्तारण कागजों में कर दिया गया लेकिन खराब सड़क की बदहाल दशा अब पहले से और बदतर हो गई है।

ज्ञानपुर विकास खंड के संसारापुर में गिराईं-दानूपुर मार्ग से नथईपुर-ज्ञानपुर मार्ग को जोड़ने वाली करीब डेढ़ किमी सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत कराया गया है। वर्ष 2005 में बनी सड़क का वर्ष 2016 में जीर्णोद्धार भी कराया गया है। सड़क बनाने में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग न किए जाने से पूरी सड़क टूट चुकी है। सड़क निर्माण को गांव के प्रियांक दुबे ने छह माह पहले आइजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत का निस्तारण कागजों में तो कर दिया गया लेकिन मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी