पालिका की सफाई टीम ने किया मोहल्लों का रुख, मिली राहत

मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली मोहल्लों की साफ-सफाई व सैनिटाइज होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:43 PM (IST)
पालिका की सफाई टीम ने किया मोहल्लों का रुख, मिली राहत
पालिका की सफाई टीम ने किया मोहल्लों का रुख, मिली राहत

जासं, भदोही : मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली मोहल्लों की साफ-सफाई व सैनिटाइज होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को पालिका की सफाई टीम ने कजियाना, कटरा बाजार, अंबर नीम, रामसहायपुर सहित कई मोहल्लों में अभियान चलाकर सफाई की। पिछले दिनों कोविड एल-2 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह पसरी गंदगी देख नाराजगी जताई थी। उधर संक्रमण काल में गली मोहल्लों की उपेक्षा को लेकर पिछले दिनों जागरण ने भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए पालिका की सफाई टीम ने गली मोहल्लों का रुख कर सराहनीय पहल किया है। ईओ जी लाल ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर घनी बस्तियों में पहले से अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि अब उपेक्षित मोहल्लों की बारी है। कहा कि पालिका की सफाई टीम पूरे दमखम के साथ साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है।

chat bot
आपका साथी