45 दिवसीय अभियान के समापन पर समारोह

जासं भदोही पतंजलि योग समिति द्वारा आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को लेकर चल रहा औषधीय जड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:18 PM (IST)
45 दिवसीय अभियान के समापन पर समारोह
45 दिवसीय अभियान के समापन पर समारोह

जासं, भदोही : पतंजलि योग समिति द्वारा आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को लेकर चल रहा औषधीय जड़ी बूटी पौध वितरण एवं रोपण अभियान का समापन 19 सितंबर को किया जाएगा। नेशनल इंटर कालेज में दोपहर दो बजे आयोजित समारोह में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। समिति के प्रांत प्रभारी संदेश योगी ने बताया कि अभियान के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले पतंजलि परिवार से जुड़े पड़ोसी जनपदों के प्रभारी आदि को सम्मानित किया जाएगा।

---------------------

चार दिन बाद पटरी पर आया कामकाज

जासं, भदोही : चार दिन के बाद शनिवार को आसमान बादलों से मुक्त हो गया। धूप निकलते ही जहां जनजीवन पटरी पर आ गया वहीं कई दिनों से ठप कालीनों का आउटडोर कार्य शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि कुछ मैदानों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई बावजूद इसके टेढा, लेटेक्सिग, वाशिग, डाइंग संबंधी काम करने वाले मजदूर व्यस्त हो गए। शहर के काजीपुर, मर्यादपट्टी, बंधवा, नईबस्ती, मामदेवपुर सहित अन्य स्थानों पर खाली पड़े मैदान गुलजार हो गए। कातियों, कालीनों को सुखाने के साथ साथ फिनिशिग आदि का काम भी शनिवार को पटरी पर आ गया।

chat bot
आपका साथी