कालीन उद्योग की ज्वलंत समस्याओं पर होगी चर्चा

जासं भदोही लंबे समय के बाद मंगलवार को आयोजित होने वाली डायरेक्टर जनरल आफ फारेन ट्रे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:53 PM (IST)
कालीन उद्योग की ज्वलंत समस्याओं पर होगी चर्चा
कालीन उद्योग की ज्वलंत समस्याओं पर होगी चर्चा

जासं, भदोही : लंबे समय के बाद मंगलवार को आयोजित होने वाली डायरेक्टर जनरल आफ फारेन ट्रेड (डीजीएफटी) की आनलाइन बैठक में कालीन उद्योग की ज्वलंत समस्याएं उठाई जाएंगी। निर्यातकों की मांग पर फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्टर आर्गनाइजेशन (फियो) की पहल पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। एक साल पहले डीजीएफटी द्वारा गठित एक्सपोर्ट हब कमेटी की यह पहली बैठक होगी। यही कारण है कि इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कमेटी के सदस्यों की मानें तो कोरोना के दौर में कालीन उद्योग पर आए संकट के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी जाएगी। लंबे समय से फंसी प्रोत्साहन राशि, जीएसटी रिफंड, कंनेटर किल्लत प्रमुख बिदू होंगे। हालांकि अधिकतर निर्यातकों का मानना है कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं ऐसे में डीजीएफटी को भदोही में फिजिकली बैठक करना चाहिए ताकि उद्योग की समस्याओं पर खुलकर बात की जा सके।

chat bot
आपका साथी