शौचालय का बजट हजम, पूर्व प्रधान और सचिव से होगी रिकवरी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खंड औराई की ग्राम सभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:13 PM (IST)
शौचालय का बजट हजम, पूर्व प्रधान और सचिव से होगी रिकवरी
शौचालय का बजट हजम, पूर्व प्रधान और सचिव से होगी रिकवरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खंड औराई की ग्राम सभा चकनिरंजन में शौचालय निर्माण और फर्नीचर आदि खरीद में की गई धांधली पर पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार उपाध्याय और तत्कालीन सचिव से 3,53,626 रुपये की रिकवरी कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने फिर शपथ पत्र देकर अन्य योजनाओं में की गई धांधली की जांच कराने की मांग की है।

गांव निवासी सुधारक उपाध्याय ने जिलाधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधान द्वारा गांव में मिले बजट को हजम कर लिया गया है। डीएम ने इसकी जांच जिला समाज कल्याण अधिकारी को दी थी। जांच में व्यक्तिगत शौचालय में 1,56,000 रुपये, स्ट्रीट लाइट में 22200, बेंच क्रय में 1,29,800 तथा फर्नीचर क्रय में 45,627 रुपये की धांधली पकड़ी गई। इस संबंध में अधिकारियों को नोटिस जारी की गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच में दोषी पाए जाने पर 3.53,626 रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया है। इसमें आधी धनराशि पूर्व प्रधान और आधी तत्कालीन सूचना अधिकारी से की जाएगी। इसके साथ ही गांव निवासी ओमकार नाथ फौजदार, मनीष उपाध्याय, नीरज गौतम, गणेश उपाध्याय आदि ने एक बार फिर शपथपत्र देकर पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए अन्य कार्यों की जांच कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी