आईटीआई के 10 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी तो खिले चेहरे

जासं भदोही पिपरिस स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर (भदोही) में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में कालीन इंडस्ट्री के 22 अधिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग किया। अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत 1234 अभ्यर्थियों में से 700 का साक्षात्कार लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:15 PM (IST)
आईटीआई के 10 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी तो खिले चेहरे
आईटीआई के 10 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी तो खिले चेहरे

जासं, भदोही : पिपरिस स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर (भदोही) में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में कालीन इंडस्ट्री के 22 अधिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग किया। अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत 1234 अभ्यर्थियों में से 700 का साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान 10 छात्रों का मौके पर ही नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया जबकि शेष को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से नियुक्त करने की पुष्टि करने का भरोसा दिलाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके सुंदर भविष्य की कामना की। इस दौरान कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को दो-दो सेट वर्दी का वितरण भी किया गया। इसके अलावा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कौशल विकास मिशन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अप्रेंटिसशिप मेला में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों में चंपो कारपेट, आशीर्वाद कारपेट, अरविद कारपेट, इस्टर्न कारपेट आदि शामिल थी। जबकि मारुति सहित अन्य औद्योगिक कंपनियों द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जा रहा है। मौके पर 10 अप्रेंटिसशिप बांड निर्गत किया गया। बांड प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप एकमा के प्रतिनिधि तनवीर हुसैन एवं जयप्रकाश गुप्ता, कौशल विकास मिशन के प्रबंधक राजकुमार गिरी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदोही के प्रधानाचार्य इंजीनियर अजय यादव अपने विचार व्यक्त करते हुए अप्रेंटिसशिप की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्थान के प्रधानाचार्य सत्यदेव दुबे ने बताया कि मेले के उपरांत भी कार्यालय द्वारा प्रशिक्षुओं को नियोजित करने की अनवरत प्रक्रिया चलती रहेगी। इस मौके पर मनमोहन कुमार, अरविद कुमार, योगेंद्र कुमार यादव, देवचंद, अवनीश कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी