विकास खंड ज्ञानपुर के दस प्रधान नहीं ले पाएगे शपथ

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव की सरकार बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:53 PM (IST)
विकास खंड ज्ञानपुर के दस प्रधान नहीं ले पाएगे शपथ
विकास खंड ज्ञानपुर के दस प्रधान नहीं ले पाएगे शपथ

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव की सरकार बनाने के लिए कराए गए चुनाव के दौरान विकास खंड के दस गांव के ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण पर ग्रहण लग सकता है। इन गांव में सदस्यों का कोरम पूरा नही हो सका है सदस्यों के चुनाव के बाद ही ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण कर पाएगे। एडीओ पंचायत रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि दस गांव हिछंनपुर ,चौरा कला, चकसुन्दर, सम्हई रजपुतानी, सिंहपुर, शिवरामपुर,धनापुर, हरिहरपुर, बड़वापुर व डूहिया गांव शामिल हैं। पंचायत चुनाव घोषित होते ही ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दर्जनों की संख्या में दावेदार चुनाव मैदान में कूद गए थे लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुछ गांवों में दावेदारी नहीं की गई। पहले ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्रधान पद के दावेदार वार्ड से अपने समर्थकों का पर्चा जमा कर देते थे। अब दावेदार ऐसा नही करते जिससे कुछ गांव में सदस्य का पद खाली रह जाता है। ज्ञानपुर विकास खंड के 92 गांवों मे 1146 ग्राम पंचायत सदस्य के पद है।चुनाव के बाद जहां गांव की सरकार बनाने के शपथ ग्रहण की अटकलबाजी चल रही है वही विकास खंड के दस गांव के ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण मे ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली रह गये पद बाधक बन गए है।

chat bot
आपका साथी