पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) आल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले श्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने बुलंद की आवाज
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को रैली निकालकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल भट्ट के नेतृत्व में निकली रैली में सैकड़ों शिक्षक पदयात्रा कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था लागू कर दिया गया। आरोप लगाया कि कर्मचारियों के हित के लागू आजादी के बाद की पेंशन व्यवस्था समाप्त कर सरकार का रुपया निजी कंपनियों के पास जमा किया जा रहा है। ऐसे निवेश किए गए रुपयों का कोई भविष्य नहीं है। गारंटी और सुरक्षा के अभाव में कंपनियां सरकारी रुपयों को हजम करने के बाद दिवालिया हो जा रही हैं। सरकार की इस तरह की अन्यायपूर्ण व विभेदकारी नीति को संगठन व कर्मचारियों की ओर से कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान तपन मौर्य, नरेंद्र कुमार सिंह, इंद्रमणि मिश्र, आलोक मिश्र, मन्नालाल यादव, राकेश पांडेय, धीरज सिंह, प्रतीक मालवीय व माया त्रिपाठी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी