मिशन शिक्षण संवाद में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए शिक्षक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मिशन शिक्षण संवाद टीम व बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 07:38 PM (IST)
मिशन शिक्षण संवाद में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए शिक्षक
मिशन शिक्षण संवाद में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए शिक्षक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मिशन शिक्षण संवाद टीम व बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी के तत्वावधान में वाराणसी में संपन्न मिशन की दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में जिले के कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, वाराणसी एडमिन सरिता राय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविद्र कुमार सिंह व बीएसए वाराणसी राकेश कुमार सिंह निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में बेसिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट एवं सकारात्मक प्रयास की सराहना की गई। मुख्य अतिथि चंदौली के बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने गुरु की महत्ता को स्पष्ट करते हुए प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को अपने कर्तव्य व दायित्व का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। मिशन के जुड़कर भदोही जिले में शिक्षण अधिगम सामग्री से लेकर अन्य प्रयास के जरिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अरबिद कुमार पाल, आशीष कुमार सिंह सहित मानिकचंद्र यादव, दिनेश कुमार मौर्य, रामलाल सिंह यादव, डा. माया त्रिपाठी, डा. जया त्रिपाठी, ज्योति कुमारी व रविद्र कुमार पटेल को सम्मानित किया गया। प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि विधायक अवधेश सिंह शिक्षकों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी