कड़ी सुरक्षा में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:46 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
कड़ी सुरक्षा में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 18 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कराई जाएगी। जिले में बने 13 केंद्रों पर दो पालियों में कुल 12408 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर फर्नीचर से लेकर अन्य व्यवस्था पूरी कर लिए जाने का दावा किया गया है।

जिले में परीक्षा कराने के लिए काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर व विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर सहित सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर व गोपीगंज, गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज गोपीगंज, काशिराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई, रामसंजीवन लाल इंटर कालेज खमरिया, राजकीय बालिका डिग्री कालेज औराई, नेशनल इंटर कालेज भदोही, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज भदोही, एमए समद इंटर कालेज भदोही, इंटर कालेज बाबूसराय, भदोही ग‌र्ल्स इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक की परीक्षा में 8242 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। दूसरी पाली में तीन से साढ़े पांच बजे तक की परीक्षा में 4166 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसिया ने बताया कि केंद्रों पर नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

---

प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन, पेजर व नोटबुक

नकलविहीन व सुचारु रूप से टीईटी कराने को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी मोबाइल फोन, पेजर, नोटबुक, कैलकुलेटर, स्लाइड रूलर, लाग टेबुल, सहित किसी तरह की पाठ्य सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें नहीं खुलेंगी।

---

प्रशिक्षित किए गए कक्ष निरीक्षक

टीईटी परीक्षा की पूर्व संध्या पर शनिवार को परीक्षा में लगाए गए सभी कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर सहित अन्य केंद्रों पर लगे सभी निरीक्षकों को परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। कानरा महाविद्यालय में प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने कक्ष निरीक्षकों को जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी