स्टार्टअप की समस्याओं के समाधान की सिखाई बारीकी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित नवप्रवर्तन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:46 PM (IST)
स्टार्टअप की समस्याओं के समाधान की सिखाई बारीकी
स्टार्टअप की समस्याओं के समाधान की सिखाई बारीकी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित नवप्रवर्तन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित एडवांस लेवल आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनोवेशन अंबेसडर के रूप में चयनित प्राध्यापकों को नवाचार व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि कैसे वह नवाचार के लिए शिक्षक व छात्र-छात्राओं को प्रेरित करेंगे तो उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान होगा।

प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों ने उद्यमिता के विभिन्न विषयों यथा स्टार्टअप, बौद्धिक संपदा अधिकार, इनक्यूबेशन व मार्केट फिट बिजनेस माडल आदि के आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षु के रूप में प्रतिभाग कर रहे इनोवेशन अंबेसडर को दायित्व का बोध कराते हुए नवाचार व स्टार्टअप के क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग से डा. रश्मि सिंह, डा. सुमन गुप्ता, अर्थशास्त्र विभाग से डा. महेंद्र त्रिपाठी व शिक्षा विभाग से डा. जयसिंह यादव ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डा. प्रदीप नारायण डोंगरे ने महाविद्यालय के चारों इनोवेशन अंबेसडर को प्रशिक्षण में मिली जानकारी से विभिन्न राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी