ईवीएम व वीवी पैट संचालन की सिखाई गई बारीकी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) तहसील सभागार ज्ञानपुर में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:51 PM (IST)
ईवीएम व वीवी पैट संचालन की सिखाई गई बारीकी
ईवीएम व वीवी पैट संचालन की सिखाई गई बारीकी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : तहसील सभागार ज्ञानपुर में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरीफाई पेपर आडिट ट्रेल (वीवी पैट) को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही उसके प्रयोग करने की बारिकियां बताई। बताया गया कि तनिक भी लापरवाही हुई तो कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट नहीं जुट पाएगा।

विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन के साथ ही वीवीपैट का भी प्रयोग किया जाएगा। प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह ने बताया कि मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (इवीएम) पर मनचाहे दल अथवा प्रत्याशी के सामने बटन दबाने के बाद प्रिटर से एक पर्ची निकलेगी। जिस पर उसके मनचाहे दल अथवा प्रत्याशी का चुनाव चिह्न अंकित रहेगा। इससे मतदाताओं को उसके मनचाहे प्रत्याशी को वोट देने की पुष्टि हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बैलट यूनिट से वीवी पैट को जोड़ेने, वीवी पैट से कंट्रोल यूनिट जोड़ने, माक पोल कराने, मतपत्र लगाने आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका सहित तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी लेखपाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी