पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थाना प्रभारी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने कहा कि त्यौहारों पर किस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 07:53 PM (IST)
पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थाना प्रभारी
पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थाना प्रभारी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने कहा कि त्यौहारों पर किसी तरह से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अपराध एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। धनतेरस पर्व पर दुकानों के आस-पास सादे वेष में जवान भ्रमण करते रहेंगे।

पुलिस लाइन सभागार में रविवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी ने कहा कि लुटेरे, चोर, पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करें। साथ ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। महिला और बच्चों से जुड़ी शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। उन्होंने पीआरवी टीम सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण करने को हिदायत दी। साइबर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी तैयारी कर लें। पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर कठोर कार्रवाई की जाए। चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो पैदल कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी