कोरोना से बचाव को बच्चों के साफ-सफाई का रखें खयाल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर कोई परेशान है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:21 PM (IST)
कोरोना से बचाव को बच्चों के साफ-सफाई का रखें खयाल
कोरोना से बचाव को बच्चों के साफ-सफाई का रखें खयाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर कोई परेशान है। सतर्कता और बचाव ही संक्रमण से सुरक्षित रहने का एक मात्र उपाय है। ऐसे में खुद के साथ बच्चों का भी देख-रेख जरूरी है। इसमें जरा सी लापरवाही गंभीर रुप ले सकती है। कोरोना संक्रमण से खतरा के साथ ही इस मौसम में होने वाला डायरिया भी बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए हाथों को बार-बार धुलाने से बीमारी से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा कोरोना से बचाव को मास्क लगाने की भी बच्चों में आदत डालनी जरूरी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोरोना महामारी के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अमित दुबे ने सीएमओ कार्यालय सभागार में गुरुवार को आयोजित गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों को इसके प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना संक्रमण व अन्य संक्रामक बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिला शोध अधिकारी डा. कालिका प्रसाद ने कहा कि पांच माह से अधिक उम्र के बच्चों को इस मौसम में मौसम में वायरल बुखार व डायरिया होने की अधिक संभावना बनी रहती है। सफाई पर ध्यान देना सबसे जरूरी इसलिए भी है कि बच्चे किसी भी वस्तु को स्पर्श करने के उपरांत वही हाथ मुंह में भी डालते हैं। ऐसी स्थिति में वायरल डायरिया होने की संभावना अधिक रहती है।

chat bot
आपका साथी