जिले में तीन और मिले डेंगू पीड़ित

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिले में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। एक माह में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:39 PM (IST)
जिले में तीन और मिले डेंगू पीड़ित
जिले में तीन और मिले डेंगू पीड़ित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। एक माह में 19 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच को भेजा गया। अब तक 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला संक्रामक एवं महामारी रोग विशेषज्ञ डा. अजीत पाठक ने बताया कि भदोही ब्लाक के वेदमनपुर की एक बुखार पीड़िता में डेंगू के लक्षण मिले हैं। जबकि सुरियावां ब्लाक के हरीपुर निवासी युवक के साथ व भदोही के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती जौनपुर की बच्ची की जांच में कोरोना के लक्षण मिले हैं।

बताया कि अब तक डेंगू के मिले सभी मरीज स्वस्थ हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। तीनों संदिग्धों के घर पर संक्रामक रोग रोधी जरूरी दवाओं का छिड़काव कराने को जिला मलेरिया अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उनकी ओर से वेक्टर जनित बीमारी की रोकथाम को लेकर दवाओं का छिड़काव व फागिग कराया जा रहा है। बताया कि दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने को भी कहा गया है। संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को लेकर प्रशासन स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी