कमिश्नर के गोद लिए विद्यालय में मिलीं खामियां

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:30 PM (IST)
कमिश्नर के गोद लिए विद्यालय में मिलीं खामियां
कमिश्नर के गोद लिए विद्यालय में मिलीं खामियां

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को कमिश्नर के गोद लिए प्राथमिक विद्यालय नटवा महावीर सहित दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षकों को शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने व मिशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

सुबह क्रामवार डीघ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगतपट्टी में पहुंचे बीएसए को सभी शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित मिले। विद्यालय में पाई गई कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान से मिलकर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था कराने के लिए कहा गया। विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन का अवलोकन कर पूरे साफ-सफाई एवं मानक व मीनू के अनुसार भोजन तैयार करने की हिदायत दी। इसके बाद औराई ब्लाक में स्थित कमिश्नर के गोद लिए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नटवा महावीर पहुंचकर कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहां चल रहे बालक-बालिका शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश व चबूतरे के कार्य को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान ने आश्वस्त किया कि सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। शिक्षण कार्य में कोई लापरवाही न की जाऐ।

chat bot
आपका साथी