जन सहयोग से चमका सुरियावां ब्लाक कार्यालय

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पूरे क्षेत्र के विकास का जिम्मा संभाल रहे खंड विकास अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST)
जन सहयोग से चमका सुरियावां ब्लाक कार्यालय
जन सहयोग से चमका सुरियावां ब्लाक कार्यालय

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पूरे क्षेत्र के विकास का जिम्मा संभाल रहे खंड विकास अधिकारी कार्यालय को सजाने-संवारने का अनोखा प्रयास सामने आया है। जन सहयोग से कराए गए कार्यों की बदौलत पूरा ब्लाक कार्यालय चमक उठा। उद्देश्य यह था कि शासन की ओर से विकास के लिए मिले धन को कहीं और उपयोग किया जा सके। विधायक भदोही रविद्रनाथ त्रिपाठी व तत्कालीन ब्लाक प्रमुख अनिरूद्ध त्रिपाठी की प्रेरणा से आगे आए लोगों ने ब्लाक कार्यालय को सुसज्जित करने के प्रयास को हाथों हाथ लिया। रंगाई-पोताई, आवासों की मरम्मत, इंटरलाकिग, पर्दा लगाने से लेकर पेयजल व शौचालय तक की व्यवस्था कर डाली।

खंड विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी जिलाधिकारी से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी तक को भेजे पत्र में जानकारी दी है कि ब्लाक कार्यालय में मुख्य गेट पर रैंप पर सीसी निर्माण कार्य मनापुर के चंद्रेश यादव तो सामुदायिक विकास केंद्र मनापुर की मरम्मत व रंगाई, वायरिग कार्य, आजीविका मिशन कार्यालय के स्टोर रूम के पास इंटरलाकिग कार्य मनापुर ग्राम पंचायत की ओर से कराया गया है। ब्लाक में आरओ वाटर कूलर, उसके प्लेटफार्म का कार्य सर्रोई के अनूप उपाध्याय, पूरे मनोहर के राजेश मौर्य व वाराणसी के कर्ण सिंह के सहयोग, सामुदायिक शौचालय व वहां इंटरलाकिग, कार्यालय के अंदर बैठक हाल के पर्दा का कार्य, रंगाई-पोताई, ब्लाक परिसर में रोपित पौधों के थाला निर्माण का कार्य महुआपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पति अमित उपाध्याय की ओर से कराया गया है। सोलर हाईमास्ट की बैटरी स्थापना दिग्विजय सिंह, सभागार के उत्तर कक्ष में बाथरूम व टाइल्स कार्य लागनबारी के रंगबहादुर यादव, कार्यालय सभागार में स्मार्ट एलईडी टीवी सरायभावसिंह के श्यामधर पांडेय, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में शटर निर्माण कस्तूरीपुर की चंदा यादव व दुर्गागंज के राजनाथ की ओर से कराया गया है। इसी तरह कई अन्य कार्य जनसहयोग से कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी