70,000 विद्युत उपभोक्ताओं का शतप्रतिशत सरचार्ज होगा माफ

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से एक मार्च से प्रारंभ कोविड-एक मुश्त समाधान योजना-2 से भदोही उपखंड के 70000 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के शतप्रतिशत सरचार्ज माफ हो जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:00 PM (IST)
70,000 विद्युत उपभोक्ताओं का शतप्रतिशत सरचार्ज होगा माफ
70,000 विद्युत उपभोक्ताओं का शतप्रतिशत सरचार्ज होगा माफ

जागरण संवाददाता, भदोही : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से एक मार्च से प्रारंभ कोविड-एक मुश्त समाधान योजना-2 से भदोही उपखंड के 70,000 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के शतप्रतिशत सरचार्ज माफ हो जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को 15 मार्च तक हर हाल में कुल बकाए का 30 फीसद जमा कर पंजीकरण कराना होगा। बकाया भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गई है।

पहले चरण में 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक संचालित कोविड-ओटीएस का लाभ महज 37 फीसद उपभोक्ता ही उठा पाए थे। जिस पर उच्चाधिकारियों ने काफी नाराजगी जताई थी। यही कारण है कि इस बार योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठाएं और बकाया का भुगतान कर विभाग को भी राहत दें। कोरोना काल में विद्युत भुगतान की स्थिति बेहद खराब रही। मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक बकाया भुगतान करने वालों की संख्या 50 फीसद से कम रही। हालात को समझते हुए सरकार ने एक किलोवाट से पांच किलोवाट तक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 15 दिसंबर से कोविड-1 ओटीएस शुरू किया था लेकिन लाख कवायद के बाद भी 1865 के सापेक्ष 734 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया।

-----------------

घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या---65506

नलकूप उपभोक्ताओं की कुल संख्या--3206

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या---11957

शहरी नलकूप उपभोक्ताओं की संख्या-- 097

ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता--52343

ग्रामीण नलकूप उपभोक्ता----3109

--------------------

इस बार कोविड-ओटीएस की परिधि में बड़ी संख्या में उपभोक्ता आएंगे। योजना की अवधि कम है लेकिन इसका लोगों को बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिए। ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अवर अभियंताओं को डोर टू डोर भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य माध्यम से योजना की जानकारी देकर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

-रामकुमार, अधिशासी अभियंता (भदोही उपखंड)

chat bot
आपका साथी