कभी भी ठप हो सकती है इंदिरा मिल फीडर की आपूर्ति

जासं भदोही जुगाड़ के सहारे चल रहा इंदिरा मिल फीडर की दिन बैठ सकता है। फीडर से स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 04:44 PM (IST)
कभी भी ठप हो सकती है इंदिरा मिल फीडर की आपूर्ति
कभी भी ठप हो सकती है इंदिरा मिल फीडर की आपूर्ति

जासं, भदोही : जुगाड़ के सहारे चल रहा इंदिरा मिल फीडर की दिन बैठ सकता है। फीडर से संबंधित क्षेत्रों की बत्ती कभी भी गुल हो सकती है। पिछले दिनों समस्या उत्पन्न होने के बाद उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता (एसी) को पत्रकर देकर समस्या के समाधान की मांग रखी थी। जिस पर उन्होंने 15 दिन की मोहलत मांगते हुए ब्रस्ट भूमिगत केबल बदलने का भरोसा दिलाया था लेकिन तीन सप्ताह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए वे काफी दिनों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन रेलवे द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है। उधर बार बार समस्या उत्पन्न होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया तो इस बार वे सड़क पर उतरने को विवश होंगे। मदारीपुर स्थित रेलवे ट्रैक से भूमिगत केबल खींचा गया है। जो तीन माह पहले ब्रस्ट हो गया था। इसके कारण इंदिरा मिल फीडर के 95 फीसद क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गई थी। अधिशासी अभियंता रामकुमार का कहना है कि विद्युत विभाग की तैयारी पूरी है लेकिन रेलवे की अनुमति नहीं मिल रही है।

chat bot
आपका साथी