744 दुकानों पर पहुंची चीनी, 38,264 गरीबों को मिलेगा लाभ

राहत. - 20 जून से पात्र गृहस्थी व अंत्योदय में मुफ्त में बंटेगा नियमित राशन - छह माह तक कें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:06 PM (IST)
744 दुकानों पर पहुंची चीनी, 38,264 गरीबों को मिलेगा लाभ
744 दुकानों पर पहुंची चीनी, 38,264 गरीबों को मिलेगा लाभ

राहत.

- 20 जून से पात्र गृहस्थी व अंत्योदय में मुफ्त में बंटेगा नियमित राशन

- छह माह तक केंद्र और तीन माह तक राज्य सरकार की ओर से मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी में सरकार ने गरीबों के लिए पिटारा खोल दिया है। अंत्योदय कार्डधारकों को 54 रुपये में तीन किलो चीनी दिया जाएगा। जनपद के सभी 744 दुकानों पर स्टाक पहुंच गया है। इसके साथ ही नियमित राशन भी इस बार मुफ्त में वितरित किया जाएगा।

कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित होने से गरीबों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। केंद्र सरकार छह माह और प्रदेश सरकार की ओर से तीन माह तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कार्डधारकों के स्वस्थ रखने के लिए भी सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है। 3.12 लाख पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को 20 जून से मुफ्त में राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 38,264 अंत्योदय कार्डधारकों को एक किले प्रति माह की दर से तीन माह का चीनी भी दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि प्रत्येक राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड राशन मुफ्त दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों के 18 रुपये प्रति किलो चीनी दी जाएगी। वितरण कराने के लिए नोडल अधिकारी लगाए हैं। कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी