केएनपीजी में छात्रसंघ चुनाव के संकेत, बढ़ी हलचल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:35 PM (IST)
केएनपीजी में छात्रसंघ चुनाव के संकेत, बढ़ी हलचल
केएनपीजी में छात्रसंघ चुनाव के संकेत, बढ़ी हलचल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी करेंगे। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजी गई संभावित निर्वाचन कार्यक्रम को जिलाधिकारी की ओर से अनुमति दे दी गई है। इसकी जानकारी लगते ही संभावित प्रत्याशी प्रचार में जी जान से जुट गए हैं।

कानरा महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कला, विज्ञान, वाणिज्य व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर चुनाव संपन्न कराया जाता है। निर्वाचन के लिए संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डा. ऋचा को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव कराने की जिम्मेदारी एसडीएम ज्ञानपुर प्रियंका व सीओ अशोक कुमार सिंह को दी गई है। साथ ही निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजे गए निर्वाचन कार्यक्रम को जिलाधिकारी की ओर से अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि तीन दिसंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 16 दिसंबर को मतदान और मतगणना कराने की संभावना जतायी जा रही है। चुनाव में ताल ठोंक रहे दिग्गज भी गुणा-गणित में जुट गए हैं। छात्रों को रिझाने के लिए वह लाज और उनके दरवाजे तक पहुंच जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी