छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में कराए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:18 PM (IST)
छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला
छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में कराए जा रहे बास्केट वाल कोर्ट के निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो में धांधली को लेकर छात्रों ने सोमवार को प्राचार्य कक्ष में ताला जड़कर धरना-प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया और जांच कराने की मांग उठाई।

सुबह करीब 11 बजे जुटे छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया। साथ ही सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में जहां मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, वहीं अन्य निर्माण कार्यो के नाम पर कार्यदायी संस्थाओं ने जमकर मनमानी की है। महाविद्यालय प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किस कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किस प्रक्रिया से तहत कार्य शुरू कराया गया आदि से संबंधी कोई जानकारी भी छात्रों को नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी की शीघ्र जांच नहीं कराई गई तो छात्र आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रदर्शन में आकाश त्रिपाठी, शिवम तिवारी, श्रेष्ठ मिश्रा, अवनीश तिवारी, राजकुमार, आदर्श पांडेय, राहुल, अंकित, हरिओम, दुर्गा प्रसाद पटवा आदि थे। ''कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्य को लेकर छात्रों को आपत्ति है तो जिला प्रशासन से शिकायत दर्ज कराकर जांच कराएं। दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।''

-डा. पीएन डोंगरे, प्राचार्य, केएनपीजी कालेज।

chat bot
आपका साथी