कृषि संकाय चालू कराने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

-उठी आवाज - जीआइसी से जुलूस निकालकर पहुंचे केएनपीजी कालेज प्राचार्य को सौंपा पत्रक - बोल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 11:46 PM (IST)
कृषि संकाय चालू कराने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
कृषि संकाय चालू कराने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

-उठी आवाज

- जीआइसी से जुलूस निकालकर पहुंचे केएनपीजी कालेज, प्राचार्य को सौंपा पत्रक

- बोले छात्र, कृषि विषय से इंटरमीडिएट के बाद प्रवेश की समस्या

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बने कृषि संकाय को चालू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने कानरा महाविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्राचार्य को विश्वविद्यालय व प्रदेश शासन के नाम संबोधित पत्रक सौंपकर संकाय को चालू कराने की आवाज उठाई।

विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में जुटे कृषि विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व इंटर में अध्ययनरत छात्र जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कानरा महाविद्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर कई वर्ष से बनकर तैयार कृषि संकाय चालू न होने पर विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने कहा कि कृषि संकाय का भवन बनकर तैयार है लेकिन प्राध्यापक व कर्मचारियों की तैनाती कराकर उसे चालू नहीं कराया जा रहा है। छात्र नेता विशाल मिश्रा ने कहा कि जिले के कृषि वर्ग से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं के समक्ष विकट स्थिति खड़ी हो चुकी है। उन्हें प्रवेश के लिए दूरदराज के अन्य जिलों में जाने को विवश होना पड़ रहा है। संकाय चालू होने से सुविधा मिल जाएगी। प्रदर्शन में ज्ञानेंद्र दुबे, विवेक भारती, योगेंद्र कुमार यादव, पवन यादव, अजय कुमार, शुभम यादव, राजन सरोज आदि थे।

विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में जुटे कृषि विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व इंटर में अध्ययनरत छात्र जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कानरा महाविद्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर कई वर्ष से बनकर तैयार कृषि संकाय चालू न होने पर विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने कहा कि कृषि संकाय का भवन बनकर तैयार है लेकिन प्राध्यापक व कर्मचारियों की तैनाती कराकर उसे चालू नहीं कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी