दीपावली मेले से स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) सड़क की पटरियों पर दुकान सजाकर जीविकोपार्जन करने वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:12 PM (IST)
दीपावली मेले से स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा रोजगार
दीपावली मेले से स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : सड़क की पटरियों पर दुकान सजाकर जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों को दीपावली के उपलक्ष्य में निश्चित स्थान पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने के उद्देश्य से दीपोत्सव मेले का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित किए गए मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, भदोही रविद्रनाथ त्रिपाठी व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाददास गुप्त ने फीता काटकर किया।

अतिथियों ने कहा कि दीपोत्सव मेला का उद्देश्य है कि जब एक जगह पर पर्व से संबंधी सभी सामान उपलब्ध होंगे तो वहां पहुंचकर लोग आसानी के खरीदारी कर सकेंगे। साथ ही पटरी व्यवसायियों का बेहतर व्यवसाय भी हो जाएगा। अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने मेले से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि मेले में स्वरोजगार के अलावा मनोरंजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। पहले दिन मेले में 20 स्टाल लगाए गए थे। मेला तीन नवंबर तक चलेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेले में पुलिस का भी विशेष इंतजाम किया गया है। इस मौके पर अखिलेंद्र सिंह, आनंद मोदनवाल, आशीष यादव, रवि पांडेय, आदि थे।

chat bot
आपका साथी