डेंगू से बचाव के लिए शुरू दवाओं का छिड़काव

जासं भदोही डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए पालिका ने उपाय शुरू कर दिया है। मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:24 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए शुरू दवाओं का छिड़काव
डेंगू से बचाव के लिए शुरू दवाओं का छिड़काव

जासं, भदोही : डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए पालिका ने उपाय शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुबह सफाईकर्मियों की टीम के साथ ईओ जी लाल ने स्वयं वार्डों में भ्रमण कर दवा का छिड़काव कराया। अजीमुल्लाह चौराहा, कटरा बाजार, मेन रोड, काजीपुर, बंधवा नईबस्ती, छेडीबीर सहित विभिन्न वार्डों में विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में कीटनाशक का छिड़काव कराते हुए लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया । धार्मिक स्थलों के आस-पास छिड़काव के साथ नालियों की साफ-सफाई कराई गई। बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। ऐसे में बचाव के उपाय करना जरूरी है। ईओ ने कहा कि कहीं भी पानी न रुके चाहे वो कूलर हो, कोई बर्तन हो या छत पर कोई ऐसा समान हो जिसमें बारिश का पानी रुकता हो। ऐसी जगहों पर डेंगू के मच्छर बहुत जल्दी पनपते हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि साफ-सफाई रखा जाए। इस मौके पर राशिद अली, जितेंद्र कुमार, वारिस खान, साजिद खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी