सूरत के यात्रियों की राह आसान, चल दी नई ट्रेन

जागरण संवाददाता भदोही कोरोना काल में विभिन्न महानगरों से घर लौट रहे प्रवासियों को र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:31 PM (IST)
सूरत के यात्रियों की राह 
आसान, चल दी नई ट्रेन
सूरत के यात्रियों की राह आसान, चल दी नई ट्रेन

जागरण संवाददाता, भदोही : कोरोना काल में विभिन्न महानगरों से घर लौट रहे प्रवासियों को रेलवे ने बड़ी राहत प्रदान की है। शुक्रवार से मंडुआडीह -मुंबई सीएसटी के बीच नई ट्रेन (गाड़ी संख्या 09036) का परिचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन सूरत, गुजरात में रहने वाले यात्री भी आवागमन कर सकते हैं।

सप्ताह में महज एक दिन चलने वाली यह गाड़ी शुक्रवार को भोर में पांच बजे पहली बार भदोही पहुंची। जबकि शाम को छह बजे मंडुआडीह से इसे रवाना किया गया। ट्रेन के बारे में पूर्व सूचना न होने के कारण पहली बार भदोही आने पर स्थानीय रेल अधिकारी भी इससे अनभिज्ञ रहे। हालांकि ट्रेन का नंबर सर्च करने पर पता चला कि यह गाड़ी मंडुआडीह, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ, कानपुर होते सूरत, वापी होते हुए दादर मुंबई तक जाएगी। अभी तक गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल व कामायनी एक्सप्रेस का जहां प्रतिदिन संचालन हो रहा है तो वहीं सुपर फास्ट रत्नागिरी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिल गई है।

chat bot
आपका साथी