तीन जून से चलेगी स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस, 10 ने कराई बुकिग

वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के बीच तीन जून से स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा। जबकि लोकमान्य तिलक से वाराणसी को जाने वाली डाउन कामायनी एक्सप्रेस दो जून को आएगी। 25 मार्च को लाकडाउन के बाद रेलखंड पर कामायनी एक्सप्रेस के रूप में यह पहली ट्रेन होगी। इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण प्रवेश व निकासी के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:54 PM (IST)
तीन जून से चलेगी स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस, 10 ने कराई बुकिग
तीन जून से चलेगी स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस, 10 ने कराई बुकिग

जासं, भदोही : जिले से मुंबई जाने वालों के लिये अच्छी खबर है। स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस का वाया भदोही रेलवे स्टेशन संचालन पर सहमति बनी है। तीन जून से यह विशेष ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफार्म पर पहुंचेगी। हालांकि अभी जाने के लिए लोगों का उत्साह कम है, फिर भी स्टेशन से 10 लोगों ने सफर के लिए रिजर्वेशन करा लिया है। शनिवार को स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर सन्नाटा दिखा लेकिन प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिग एरिया को सैनिटाइज करने का काम पूरे दिन चला। रेलवे ने इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन भी जारी कर दी है। यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर प्रवेश और निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यवस्था में कोई ढील न होने देने का प्रयास जारी है। कामायनी एक्सप्रेस का आवागमन

अप : शाम 4.26 बजे रोजाना

डाउन : शाम 5.42 बजे रोजाना

----------

मुंबई से आने वाली ट्रेन में 10 जून तक सीटें फुल

प्रभारी आरक्षण पर्यवेक्षक सुदामा यादव ने बताया कि बनारस से जाने वाली स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए लोगों में उत्साह कम है लेकिन मुंबई से लौटने वाली ट्रेन में 10 जून तक सीटें फुल है। लॉकडाउन के बाद चलेगी पहली ट्रेन

वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के बीच परिचालन मार्च के आखिरी सप्ताह से बंद है। लॉकडाउन के बाद रेलखंड पर चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी। इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि लॉकडाउन के पहले रेलखंड पर 24 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन होता रहा। क्या कहते हैं जिम्मेदार

विभाग ने गाइडलाइन जारी है। यात्रियों के प्रवेश व निकासी के लिए व्यवस्था हो रही है। मुंबई जाने वालों की संख्या सीमित रहेगी लेकिन डाउन कामायनी से बड़ी संख्या में लोग वापस आ रहे हैं, इसे लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

-- आलोक कुमार, कार्यकारी स्टेशन अधीक्षक, भदोही रेलवे स्टेशन स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था है। टीम बनाई जा रही है। यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय से एक घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। उन्हीं को प्लेटफार्म पर प्रवेश मिलेगा, जिनके पास आरक्षित टिकट होगा।

-- आशीष मिश्रा, एसडीएम, भदोही

------------------------

chat bot
आपका साथी