बैंकों में नहीं हो रहा है शारीरिक दूरी का पालन

चित्र - 5 - जागरण संवाददाता मोढ़ (भदोही) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:54 PM (IST)
बैंकों में नहीं हो रहा है
शारीरिक दूरी का पालन
बैंकों में नहीं हो रहा है शारीरिक दूरी का पालन

चित्र - 5 - जागरण संवाददाता, मोढ़ (भदोही) : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन जानें जा रही हैं, बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। सार्वाजनिक स्थानों पर भीड़ से बचने व शारीरिक दूरी का पालन करने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके बाद भी बैंकों में इसका ख्याल नहीं रखा जा रहा है। मोढ़ स्थित यूनियन बैंक में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। यूनियन बैंक आफ इंडिया का क्षेत्र के सियरहां शाखा पर सुबह ही ग्राहकों की कतार लग जाती है। यहां पर लगाए गए सुरक्षा गार्ड तमाशबीन बने रहे। कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए बैंक में थर्मल स्क्रीनिग का भी कोई इंतजाम नहीं है। बगैर मास्क बैंक में प्रवेश कर रहे ग्राहकों को कोई टोकने वाला भी नहीं है। ऐसे में बैंक कर्मियों और ग्राहकों को संक्रमित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी