अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) क्राइम ब्रांच की टीम और गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:02 PM (IST)
अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित छह गिरफ्तार
अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही): क्राइम ब्रांच की टीम और गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात पड़ाव चौराहे से अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान चोरी में प्रयुक्त ट्रक, 100 लीटर डीजल, प्लास्टिक के 30 गैलन और एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है। यह गैंग भदोही सहित पूर्वांचल के कई जिलों में घटना को अंजाम दे रहा था।

गोपीगंज कोतवाली में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि हाइवे पर हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर टीम गठित की गई थी। पुलिस को मिली सूचना पर घेराबंदी कर चोरी में प्रयुक्त आरजे-02 जीए-1578 ट्रक को बरामद कर लिया। इस दौरान मुन्ना बेहना निवासी पश्चिम मोहाल गोपीगंज, विजय चौहान निवासी ताजपुर चिमनगंज जनपद उज्जैन, निसार खान उज्जैन, दीपू बागरी घंटाघर थाना सिटी कोतवाली मंदसौर, जाफर खान निवासी इंदिरा कालोनी मंदसौर, हनीफ खान निवासी बेगम बाग कालोनी थाना महाकाल जिला उज्जैन आदि थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि एक गिरोह बनाकर वह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, वाराणसी व प्रयागराज हाइवे पर खड़े ट्रक में सो रहे ड्राइवर को देख गैलन लगाकर डीजल की चोरी करते थे। जगह- जगह डीजल इकट्ठा कर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिनव कुमार वर्मा, क्राइम ब्रांच के विनोद दुबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी