रामकथा सुनने से कट जाते हैं पाप

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) क्षेत्र के गोहिलांव स्थित हनुमान मंदिर में चल रही पांच दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:21 PM (IST)
रामकथा सुनने से कट जाते हैं पाप
रामकथा सुनने से कट जाते हैं पाप

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : क्षेत्र के गोहिलांव स्थित हनुमान मंदिर में चल रही पांच दिवसीय रामकथा का समापन बुधवार की देर शाम हुआ। कथा वाचक सुरेश मिश्रा मानस शरण जी महराज ने कहा कि राम कथा सुनने से लोगों के सभी पाप कट जाते हैं। साथ ही मन को शांति प्राप्त होती है। जहां तक कथा की आवाज पहुंचती है वहां तक का वातावरण भी पूरी तरह स्वच्छ व निर्मल हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए जहां कहीं भी भगवान की कथा हो रही हो लोगों को पहुंचकर श्रवण करना चाहिए। रामकथा सुनने का अवसर बड़े ही भाग्य से मिलता है। गायत्री परिवार के मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कथा का आयोजन अर्जुनपट्टी के लक्षमणदास जी महराज की स्मृति में किया गया। अंत में आयोजित प्रसाद वितरण (भंडारा) में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी