श्रमदान कर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सदस्यों व युवाओं ने बुधवार को कनकपुर व सागरपुर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 05:33 PM (IST)
श्रमदान कर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश
श्रमदान कर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सदस्यों व युवाओं ने बुधवार को कनकपुर व सागरपुर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

क्लब के अध्यक्ष नायब बिद के नेतृत्व में जुटे युवाओं ने दोनों गांव के सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का काम किया। लोगों को स्वच्छता के फायदे भी बताए। कहा कि स्वच्छता से तमाम बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। साथ ही जब पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध रहेगा तो लोग स्वस्थ भी रहेंगे। इस मौके पर लवकुश, चंचल, नीलम, नवीन, प्रद्मुम्न, धर्मेंद्र, विजय कुमार आदि थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी