आधा शटर खोलकर दुकानदार सामग्री के साथ बांट रहे कोरोना

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) दूसरे लहर में कोरोना अब लोगों की जान का आफत बन चुकी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST)
आधा शटर खोलकर दुकानदार सामग्री के साथ बांट रहे कोरोना
आधा शटर खोलकर दुकानदार सामग्री के साथ बांट रहे कोरोना

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : दूसरे लहर में कोरोना अब लोगों की जान का आफत बन चुकी है। लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। सरकार की ओर से रोकथाम को लेकर प्रबंध भी किया गया है। सतर्कता और बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। सोमवार सुबह तक के लिए लाकडाउन घोषित किया गया है। लेकिन शादी विवाह मांगलिक कार्यों के सीजन में मुनाफा कमाने के चक्कर में आधा शटर खोलकर कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मनमानी कर रहे दुकान संचालक सामग्री के साथ धड़ल्ले से कोरोना बांट रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से छापेमारी कर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बावजूद इसके संचालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।गोपीगंज नगर, जंगीगंज बाजार में उपजिलाधिकारी चंद्रशेषर व अन्य अधिकारियों की छापेमारी में कार्रवाई भी की गई। बावजूद इसके गाइडलाइन का उल्लंघन जारी है।

chat bot
आपका साथी